scorecardresearch
 
Advertisement

Video: वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Video: वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज करगिल विजय दिवस है. आज करगिल की विजय गाथा को याद कर देश गौरवान्वित हो रहा है. आज से 21 साल पहले दुश्मन ने जम्मू-कश्मीर में करगिल, द्रास, बटालिक की चोटियों पर बुरी निगाह डाली थी. भारत के वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर इन चोटियों की रक्षा की और इसे पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देखें वीडियो.

Defence Minister Rajnath Singh paid tributes at the National War Memorial in New Delhi on Sunday on the occasion of the 21st anniversary of the country's victory over Pakistan in the Kargil war. On July 26, 1999, the Indian Army had announced the successful culmination of Operation Vijay, declaring victory after the nearly three-month-long battles in the icy heights of Kargil.

Advertisement
Advertisement