राजनाथ सिंह 19 सितंबर को तेजस से उड़ान भरेंगे और ऐसा करने वाले वो देश के पहले रक्षामंत्री बनेंगे. तेजस में रक्षा मंत्री की ये उड़ान उस वक्त होने जा रही है जब एचएएल को देश में बनाए जाने वाले 83 तेजस के लिए 45 हजार करोड़ रुपए का बजट मिलने जा रहा है. राजनाथ सिंह देश के पहले रक्षा मंत्री होंगे जो तेजस जैसे स्वदेशी विमान से उड़ान भरेंगे. हाल ही में लड़ाकू विमान तेजस की अरेस्ट लैडिंग कराई गई जो सफल रहा.
In a major boost to India indigenous defence sector, Defence Minister Rajnath Singh will be flying in the Light Combat Aircraft (LCA) Tejas in Bengaluru on September 19, 2019. Singh will take to the skies in a twin-seater version of the Tejas combat aircraft, which arm the Indian Air Force No. 45 Squadron Flying Daggers based at Sulur of Tamil Nadu Air Force Station.