scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब लेह दौरे पर गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थामी गन

VIDEO: जब लेह दौरे पर गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थामी गन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लेह के स्टकना में पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज ने शानदार प्रदर्शन किया. पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है. पैंगॉन्ग झील वही इलाका है, जहां सबसे पहले भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने यहां हथियार थामे हुए भी नजर आए.

Union Defence Minister Rajnath Singh reached Leh on Friday morning for a two-day visit to Ladakh and Jammu and Kashmir. During this Rajnath Singh witnessing para dropping and scoping weapons at Stakna, Leh. Watch this video.

Advertisement
Advertisement