जेटली ने पाकिस्तान की कायराना हरकत (दो भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करना) पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह के हमले तो युद्ध में भी नहीं होते. उन्होंने कहा, सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किया जाना बर्बरतापूर्ण कृत्य का भीषण स्वरूप है. भारत सरकार इस कृत्य की कड़ी भर्त्सना करती है. पूरे देश को हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा विश्वास है तथा वे इस कृत्य पर समुचित प्रतिक्रिया करेंगे.