मध्य प्रदेश के खरगोन के सनावद में पीराने पीर बाबा और शीतला माता मेला में हजारों लोग जुटे. इस मेले में देग लूटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान चावल से बनी गर्म देग में चांदी के 80 सिक्के डाले गए, जिन्हें लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. वीडियो देखें.