देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी यानि आईएमए में एक कैडेट की मौत की खबर है. इस कैडेट की मौत स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई. कैडेट का नाम पीवी सांभू बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है हालांकि आईएमए प्रशासन ने हादसे की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है.