दिल्ली में 400 से ज्यादा पेट्रोल पंप हड़ताल पर हैं. दरअसल, यह हड़ताल दिल्ली पेट्रोल डीलर एसोसिएशन की तरफ से की गई है. उनका कहना है कि वैट की दरों में कटौती होनी चाहिए, जिसे दिल्ली सरकार फिलहाल नहीं मान रही है. यह हड़ताल मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक जारी रहेगी. चिराग गोठी की की रिपोर्ट.
Unhappy with the AAP government, all 400 petrol pumps in Delhi are on one-day strike.