अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से निकाले गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को सीएम केजरीवाल पर एक बार फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सीएम के साढ़ू के लिए 50 करोड़ की जमीन की डील करवाई थी. कपिल ने साथ ही कहा, 'आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मुझे इस डील वाले शख्स के नाम बारे में पूछा था। तो यह शख्स केजरीवाल के साढ़ू हैं. जैन ने बंसल परिवार के लिए यह डील कराई थी.' कपिल ने कहा कि वह आप नहीं छोड़ने वाले हैं.