वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की खौफनाक घटना को एक साल हो गए. सड़क से संसद तक कोहराम मचा, लेकिन इन 12 महीनों में कितनी बदली दिल्ली. राजधानी में रात का सच जानने के लिए आज तक की 10 महिला रिपोर्टरों ने सड़कों की खाक छानी और जो सच सामने आया वह डराने वाला है.