दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड के मुताबिक एसी कंप्रेसर के फटने के कारण ये आग लगी थी. इस आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं आग लगने के बाद एम्स ने भी बयान जारी किया. एम्स के अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जिन मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था उन्हें दोबारा वापस लाया जाएगा.