scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Pollution: सीने में जलन, आखों से पानी...प्रदूषण का वार झेल रही राजधानी

Delhi Pollution: सीने में जलन, आखों से पानी...प्रदूषण का वार झेल रही राजधानी

राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लगानी पड़ी है. 5 नवंबर तक स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की बड़ी वजह हवा की रफ्तार भी है. दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमें सुधार की उम्मीद है. अब जल्द ही प्रदूषण के हालात में सुधार नहीं हुए तो दिल्ली की हवा और खराब हो जाएगी. फिलहाल उम्मीद है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होगी और दिल्ली अपने पुराने दिनों में लौट पाएगी.

The air quality in Delhi continues to deteriorate, the conditions have become even worse, health emergency has been declared across the state. Schools will remain closed till November 5. Though, the India Meteorological Department has said that the weather will improve in the coming days, but it is difficult to say if it would lead to any substantial reduction in pollution levels.

Advertisement
Advertisement