दिल्ली में इस वक्त सिर्फ धुंआं, धुंध और प्रदूषण का साम्राज्य है. दिल्ली के तमाम इलाकों सहित हरियाणा, पंजाब में भी प्रदूषण की चादर तनी है. आप घर से बाहर निकले नहीं कि प्रदूषण की चपेट में आने से बच नहीं पाएंगे. डॉक्टर कह रहे हैं दिल्ली की आबोहवा जानलेवा है. लेकिन सवाल है कि लोग जाएं तो जाएं कहां. दिल्ली में तो हेल्थ इमरजेंसी घोषित है. स्कूल बंद है, कंस्ट्रक्शन बंद है. लेकिन घर से बाहर ना निकले ये कैसे संभव है और घर के भीतर की हवा भी तो जहरीली है.
The rise in pollution levels in Delhi and its neighbouring states have affected the normal life with people compalining about respiratory problems and eye allergies. Schools have been shut till November 5 and advisory has been issued to stay indoors. Health emergency has been declared in the national capital as the air quality worsened. Watch this report.