देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों बहुत ज्यादा प्रदूषण है जिसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है. इससे बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे सेहत पर होने वाले बुरे असर को कम किया जा सके. इस प्रदूषण से बचने के लिए क्या किया जाए इसके लिए हमने बात की वरिष्ठ डॉ. आरएन कालरा से.
There is so much of pollution in the national capital, Delhi, which is affecting people health. To avoid this, a few things should be taken care of, which can reduce the bad effect on your health. We talked to the senior Dr. RN Kalra to know about the tips to protect yourself from pollution.