scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण का वार, कई इलाकों में AQI पहुंचा 1200 के पार

दिल्ली में प्रदूषण का वार, कई इलाकों में AQI पहुंचा 1200 के पार

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का ऐसा विस्फोट हुआ है कि यहां रहने वाले लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1200 पार कर गया है. यानी कि पूरा दिल्ली-एनसीआर इस वक्त गैस चैंबर में तब्दील है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है. 32 विमानों को लो बिजिबिलिटी के चलते डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली के बाद नोएडा में भी 5 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं

Delhi- NCR is reeling with the worst pollution condition. With every passing day, the pollution in Delhi- NCR is becoming worse. The Air Quality Index in various areas is at hazardous level. The AQI in various regions have crossed 1200 level. The entire Delhi- NCR has turned into a gas chamber. Delhi CM Arvind Kejriwal has called an emergency meeting regarding emergency pollution situation in the state. Watch the video.

Advertisement
Advertisement