आज की रात दिल्ली पर भारी है और इतनी भारी है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. आज हम इसी आधी रात के खतरे की बात करेंगे. आपको बताएंगे कि क्यों अगले दो से तीन दिन दिल्ली पर बहुत भारी पड़ने वाले हैं लेकिन पहले आपको पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात बताते हैं. देश की राजधानी दिल्ली से 210 किलोमीटर दूर, हरियाणा का यमुनानगर और यमुनानगर में उफनता हथिनीकुंड बैराज. बस यूं समझ लीजिए यही बैराज आफत बनता दिख रहा है. देखें वीडियो.
The Yamuna river breached the danger mark in Delhi on Monday evening, prompting authorities to evacuate people from low-lying areas. The river was flowing at 205.36 metres, just above the danger mark of 205.33 metres. The official said that the water level is expected to rise further as Haryana released 1.43 lakh cusec water at 6 pm on Monday. Watch this episode of Do or Do Saade Panch.