माय़ापुरी स्क्रैप मार्केट में रेडिएशन की चपेट में एक और शख्स आ गया है. जांच में रेडिएशन का एक और सोर्स मिला है. इतना ही नहीं कई और लोगों के भी रेडिएशन की चपेट में आने की आशंका जाहिर की गई है.