दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामाकंन का आज आखिरी दिन था. पर्चा भरने का आखिरी दिन होने के चलते सारे नामांकन दफ्तरों में भागमभाग का ही माहौल दिखा. आज कपिल मिश्रा, सौरभ भारद्वाज समेत कई दिग्गजों ने नामांकन किया. केजरीवाल से बैर लेकर पिछले करीब 4 सालों से बीजेपी के नाम की माला जप रहे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज भगवा में रंग गए. कपिल मिश्रा हवन पूजन के बाद दूल्हे की तरह सज धजकर पर्चा दाखिल करने निकल पड़े.
Delhi Assembly Elections are around the corner, and today (Tuesday) was the last day to file the nomination. As today was the last day for filing the nominations, many leaders filed their nomination. Former AAP Minister and Kejriwal critic Kapil Mishra also filed his nomination from Model Town.