scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election 2020: स्‍वाति मालीवाल की अपील, देश के लचर सिस्‍टम को बदलना होगा

Delhi Election 2020: स्‍वाति मालीवाल की अपील, देश के लचर सिस्‍टम को बदलना होगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2020) आज अपने आखिरी ओवर में है. इस बीच दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वात‍ि मालीवाल से आजतक ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंपे दिल्ली की महिलाओं को महिला सुरक्षा के लिए वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्‍होंने निर्भया मामले पर कहा कि देश के लचर सिस्‍टम को बदलना होगा.

As voting commenced in Delhi, Delhi Women Commission (DCW) chief Swati Maliwal urged woman voters to participate in large numbers in the festival of democracy. In an interview with Aajtak Swati Maliwal also said, lazy system of country needs to be changed.

Advertisement
Advertisement