दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सिवानी के लाल अरविंद केजरीवाल के पैतृक गांव में खुशियों का माहौल है. गांव वाले अरविंद केजरीवाल को चुनाव में जीत की बधाई देते नहीं थक रहे हैं. मंगलवार को जब दिल्ली में मतगणना शुरू हुई वैसे ही सिवानी की अनाज मंडी में रह रहे अरविंद केजरीवाल के चाचा गिरधारी लाल केजरीवाल, चाची पिस्ता देवी और चचेरी बहन चिंकी टीवी पर चिपक गए. जैसे-जैसे नतीजे केजरीवाल पक्ष में आने लगे तो परिवार के लोगों के चेहरे भी खुशी में झूमने लगे. उधर, केजरीवाल की जीत से गांव वाले भी गदगद नजर आ रहे हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल मूल रूप से भिवानी जिला के उपमंडल सिवानी के रहने वाले हैं. उनका जन्म 16 अगस्त 1968 को शहर की अनाज मंडी की दुकान नंबर 30 के ऊपर बने घर में हुआ था. वीडियो देखें.