scorecardresearch
 
Advertisement

वोट लेने से पहले, वोट गिनने तक कैसी होती है EVM की यात्रा?

वोट लेने से पहले, वोट गिनने तक कैसी होती है EVM की यात्रा?

EVM पर हो रही राजनीति के बीच आपको ये भी पता होना चाहिए कि EVM के निर्माण से लेकर उसके ज़रिए होने वाली वोटिंग और फिर वोटों की गिनती तक किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होती है और कौन-कौन सी सावधानियां बरती जाती हैं. आम वोटर तो सिर्फ बटन दबाकर अपना वोट दे देता है. वोट देने में 2 सेकेंड लगते हैं लेकिन मतदान की पूरी प्रक्रिया में EVM को कई अग्निपरीक्षाओं से गुज़रना पड़ता है. देखें ये वीडियो.

Amid the politics over the EVM, you should know, from the manufacturing of the EVM to voting and then to counting, what kinds of security measures are being taken. In this video, we will tell you everything about Electronic Voting Machines.

Advertisement
Advertisement