संयोग एक बार होता है, बार-बार नहीं. जैसे कि इस बार के चुनाव में हुआ है. उदाहरण के तौर पर केजरीवाल का लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना, बीजेपी का लगातार दूसरी बार दहाई के आंकड़े को ना छू पाना और 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता तक ना खुल पाना. लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हुई है. चुनाव के बाद इंडिया टुडे ने खास बातचीत की अरविंद केजरीवाल से. देखें जीत पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
Arvind Kejriwal led Aam Aadmi Party achieved a massive victory in the Delhi Assembly Elections. With 62 seats in its bag, AAP has defeated the Bhartiya Janta Party. In this video, see exclusive interaction with Arvind Kejriwal with India Today. Find out what Kejriwal said after winning the elections.