दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2020) आज अपने आखिरी ओवर में है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच हनुमान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को गंदा आदमी कह दिया.
An unhappy Arvind Kejriwal shot off a message to his Twitter followers this morning shortly after casting his vote: a BJP leader, he said, had accused him of making a Hanuman temple, impure" by visiting it on Friday. What kind of politics is this? he asked. God belongs to everyone. God bless everyone, even people from the BJP.