दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने डीटीसी बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का ऐलान कर दिया है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को शिकारी घोषणा मंत्री बताते हुए कहा कि यह वोट खरीदने की नाकाम कोशिश है. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. देखें वीडियो.
As Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced free Delhi Metro and bus rides for women on Monday, BJP slammed this decision by calling a political stunt for the upcoming Assembly Elections in Delhi. Delhi BJP chief Manoj Tiwari said that Arvind Kejriwal has lost his mind. Watch video for more details.