दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने डीटीसी बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का ऐलान कर दिया है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल चुनाव के वक्त कई दाव खेल चुके हैं. केजरीवाल दिल्ली की जनता को बरगला रहे हैं और झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं. देखें आजतक संवाददाता रोहित मिश्रा की मनोज तिवारी से बातचीत.