आम आदमी पार्टी (AAP ) लगातार आरोप लगा रही है कि ईवीएम (EVM) में बीजेपी (BJP) गड़बड़ी कर सकती है, इसीलिए स्ट्रान्ग रूम के बाहर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता जमे हैं. वहीं, राष्ट्रमंडल खेल परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. थ्री लेयर सिक्योरिटी समेत सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान मेन एंट्री गेट पर तैनात है. परिसर में रहने वालों के लिए एक गेट खोला गया है, बाकी गेट से बिना इलेक्शन कमीशन की पास के एंट्री नहीं है. देखएि ये ग्राउंड रिपोर्ट.
The Electronic Voting Machines (EVMs) used in Delhi Assembly polls are kept under tight security, in the Strong Room located at Commonwealth Games Complex. Voting for Delhi Assembly elections took place on Saturday with voters turnout well short of the 2015 election mark. Watch this ground report.