दिल्ली के मधु विहार में एक बुआ ने अपने मासूम भतीजे की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना आईपी एक्सटेंशन के सीताराम अपार्टमेंट की है. रामकुमार गोसांई का बेटा लक्ष्य गोसाईं मयूर विहार के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता था. कल शाम चार बजे लक्ष्य की बुआ नीना उसे लेकर छत पर गई और वहां बच्चे का गला घोंट कर उसकी लाश पानी की टंकी में फेंक दी.