दिल्ली में शनिवार को अचानक एक कोचिंग सेंटर की छत गिरने से 5 छात्रों की मौत की खबर ने सबको दहला कर रख दिया. ये घटना गोकलपुर भजनपुरा इलाके में हुई. यहां एक कोचिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी अचानक छत गिर गई. इसमें कई छात्र घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इतना ही नहीं इस हादसे में कोचिंग संचालक भी घायल बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखिए वीडियो.
An under construction building in Bhajanpura area collapsed on Saturday. A coaching centre was being run in the building. Some students are feared trapped. 13 persons have been shifted to hospital and 3 students are missing. Rescue operations underway. Watch video.