दिल्ली के शास्त्री नगर में गुरुवार को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने मारे गए बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या के आरोप में दो बेटे और एक पोते को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि हरिकिशन वर्मा के बेटे अजीत, विजय और उनके पोते विशाल ने ही उनकी और उनकी बेटी की मुंह दबाकर हत्या की थी.