scorecardresearch
 
Advertisement

Video: साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर को उनके पति ने जड़ा थप्पड़, BJP दफ्तर में हंगामा

Video: साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर को उनके पति ने जड़ा थप्पड़, BJP दफ्तर में हंगामा

बीजेपी दिल्ली प्रदेश दफ्तर में साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उन्हीं के पति आजाद सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद सरिता ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली. इस पूरे थप्पड़ कांड में प्रदेश के टॉप नेताओं ने चुप्पी साथ ली है. थप्पड़ कांड के बाद बीजेपी दफ्तर में गहमागहमी पसर गई. इस घटना के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी वहां मौजूद थे, लेकिन वो बिना कुछ बोले ही वहां से निकल गए. खबर ये है कि इन दिनों पूर्व मेयर सरिता चौधरी और उनके पति आजाद सिंह के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं. दोनों का केस कोर्ट में चल रहा हैं.

Former South Delhi Mayor Sarita Choudhary was slapped by her husband Azad Singh in BJP Delhi state office. After Azad Singh slapped his wife, Sarita called 100 numbers. Top state leaders have gone into silent mode after this high voltage drama in the BJP office.

Advertisement
Advertisement