scorecardresearch
 
Advertisement

'विज्ञापनों के लिए 5000 करोड़ मांग रहे केजरीवाल?' मनोज तिवारी का सवाल

'विज्ञापनों के लिए 5000 करोड़ मांग रहे केजरीवाल?' मनोज तिवारी का सवाल

देश लॉकडाउन से अनलॉक की ओर बढ़ चला अनलॉक वन का आज पहला दिन है. राजधानी दिल्ली खुल गई, लेकिन सीमा पर सील हो गई. यूपी और हरियाणा ने दिल्ली से कोरोना फैलने का आरोप लगाते हुए दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती की तो केजरीवाल ने पलटवार करते हुए हफ्ते भर के लिए दिल्ली सीमा को सील कर दी. लोगों से सुझाव मांगते हुए केजरीवाल ने कहा है क‍ि कोरोना काल तक क्या द‍िल्ली के अस्पताल स‍िर्फ द‍िल्ली वालों के ल‍िए र‍िजर्व रखें जाएं. इसपर लोगों की क्या राय है. दिल्ली सरकार के फैसलों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी क्या कह रहे हैं, सुनते हैं.

Delhi BJP president Manoj Tiwari slammed the AAP government for spending money on advertisements during the coronavirus crisis, and asked whether it was demanding Rs 5,000 crore from the Centre to meet its promotional expenses. Watch the video.

Advertisement
Advertisement