कोरोना संकट के कारण दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं सील हैं और लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की दिक्कत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार को एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास बनाने का निर्देश दिया है. एनसीआर के लोगों की समस्याओं को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आवाजाही के लिए एक कॉमन पोर्टल बनाया जाए. इसके लिए सभी स्टेक होल्डर मीटिंग करें और एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास जारी करें, जिससे एक ही पास से पूरे एनसीआर में आवाजाही हो सके. इसी मुद्दे पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आजतक से खास बात चीत की. देखिए वीडियो.
The Supreme Court has asked the Centre to call for a meeting of officials of Delhi, Haryana and Uttar Pradesh governments and discuss the possibilities of bringing a common pass for inter-state movement in the Delhi-NCR region amid the nationwide lockdown. The SC has told Solicitor General to get instructions on bringing a common pass for NCR. In a special discussion with AajTak over the issue, Deputy Chief Minister of Haryana said that restrictions on the border are necessary. Watch video.