कोरोना संकट के कारण दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं सील हैं और लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार को एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास बनाने का निर्देश दिया है. एनसीआर के लोगों की समस्याओं को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आवाजाही के लिए एक कॉमन पोर्टल बनाया जाए. इसके लिए सभी स्टेक होल्डर मीटिंग करें और एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास जारी करें, जिससे एक ही पास से पूरे एनसीआर में आवाजाही हो सके. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
The Supreme Court has asked the Centre to call for a meeting of officials of Delhi, Haryana and Uttar Pradesh governments and discuss the possibilities of bringing a common pass for inter-state movement in the Delhi-NCR region amid the nationwide lockdown. SC asked to bring a common pass for the National Capital Region and convene a meeting to decide a common portal for interstate movement in Delhi and adjoining areas of Gurgaon, Noida etc. Watch video.