उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई बर्फबारी के चलते सैलानी तो खुश नजर आ रहे हैं लेकिन स्थानीय नागरिक खासे परेशान हैं. सड़कों पर भारी बर्फ जमा है जिसके चलते आवागमन के साथ-साथ व्यापार भी मंदा पड़ा हुआ है, हालांकि बर्फ हटाने का काम जारी है.पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने देश के मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया. दिल्ली में बुधवार का दिन पांच साल का सबसे ठंडा दिन रहा. धूप तो दिखी लेकिन सुबह से चल रही हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है.पंजाब के अमृतसर में लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा. इसके अलावा सड़कों पर भी लोग कम नजर आए.