scorecardresearch
 
Advertisement

कार को घेरकर ताबड़तोड़ 40 राउंड फायरिंग

कार को घेरकर ताबड़तोड़ 40 राउंड फायरिंग

8 सितंबर को दिल्ली के नरेला में बीएसपी नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें ताबड़तोड़ 26 गोली मारी गई.  25 दिन बाद हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में खौफनाक वारदात कैद है. इस मामले में दिल्ली पुलिस को मोस्टवांटेड जितेंद्र गोगी की तलाश है. इस गैंगस्टर पर 5 लाख का इनाम है.  पर एक महीने के बाद भी मास्टरमाइंड आजाद है. देश की नंबर वन पुलिस यानी दिल्ली पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है.

A recently released CCTV footage has yet again uncovered the gory gang war which has been bubbling under the surface of the national capital for the past two years. The footage in question dates back to September 8 of this year when former Bahujan Samaj Party (BSP) leader Virendra Mann was gunned down by as many as ten armed assailants in Narela area Delhi.

Advertisement
Advertisement