हादसों का शहर दिल्ली रविवार को एक और दर्दनाक हादसे का गवाह बनी. बस के दरवाजे ने ही ले ली कंडक्टर की जान. जब वो बस की सफाई कर उतर रहा था तभी उसकी गर्दन बस के ऑटोमैटिक दरवाजे में फंस गई और उसकी यही चूक जानलेवा साबित हुई.