scorecardresearch
 
Advertisement

शाहीन बाग धरने में शामिल हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

शाहीन बाग धरने में शामिल हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

दिल्ली के शाहीन बाग में 36 दिन बाद भी महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.  कल देर रात कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी धरना में शामिल होने पहुंचे.  दिग्विजय ने सरकार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर लोगों से रास्ता खाली करने की अपील की है. अब सवाल उठता है कि ये गतिरोध कब खत्म होगा.

Senior Congress leader Digvijay Singh on Monday met protesters at Shaheen Bagh in New Delhi and expressed his support. He lashed out at PM Narendra Modi-led Central Government for its divisive policies. He said that Citizenship (Amendment) Act, National Register of Citizens (NRC) and National Population Register (NPR) were against the Constitution.

Advertisement
Advertisement