नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा में अबतक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया. वहीं कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया. भजनपुरा, गोकुलपुरी, चांद बाग, यमुना विहार समेत उत्तर पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई. इसी बीच आजतक पहुंचा ग्राउंड जीरो पर. यहां खजूरी खास इलाके में एक शख्स के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन उपद्रवियों के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.