केजरीवाल ने कहा कि जीतेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. इसलिए तोमर पर कार्रवाई नहीं की गई थी. केजरीवाल ने दावा किया कि जानकारी होते ही तोमर को पद से हटा दिया गया. वहीं योगेंद्र यादव का दावा है कि तोमर मामले में जानकारी नहीं होने की केजरीवाल की बात झूठी है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that he had no information about Law Minister Jitendra Singh Tomar's fake degree.