मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके 2 विधायक सवालों के घेरे में हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की मौजूदगी में उनके दो विधायकों प्रकाश जरवाल और अजय दत्त ने उनसे धक्का मुक्की की और बदसलूकी भी की. वैसे सीएम केजरीवाल के दफ्तर ने आरोपों को खारिज किया है और उलटा मुख्य सचिव पर ही गलत बर्ताव के आरोप लगाए हैं. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश एक तरफ विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी में हैं तो दूसरी ओर आईएएस एसोसिएशन की बैठक भी चल रही है.