scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार की फसल बीमा योजना धोखा है: अरविंद केजरीवाल

मोदी सरकार की फसल बीमा योजना धोखा है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल किसान रैली में पहुंचें. जहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों का सभी कर्ज माफ होना चाहिए. किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिलना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी जितनी चिंता आपको अंबानी, अडानी की रहती है उसका 10 फीसदी चिंता भी अगर किसानों की कर लें तो किसानों को आंदोलन करने की जरूरत नहीं होगी और उनकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. अगर आप ऐसा नहीं करते तो अगली बार आप वोट के लिए भी अंबानी, अडानी के पास ही जाइयेगा. 

Arvind Kejriwal while addressing the mega farmers rally said that farmers should get the full price of their crops. He also added Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana is a fraud, money is withdrawn from accounts of farmers without their consent. Later, he said that farmers are not asking for charity but their due. If farmers get their due, they will not come back again. We compensated farmers to the tune of 50K per hectare, if Delhi government can do it, then why not PM Modi? We need to discontinue Fasal Beema Yojna, it was drafted to profit owners of insurance firms.

Advertisement
Advertisement