scorecardresearch
 
Advertisement

... और केजरीवाल बनते जा रहे हैं 'मनमोहन पार्ट-2'

... और केजरीवाल बनते जा रहे हैं 'मनमोहन पार्ट-2'

एक समय था आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल चुप ही नहीं होते थे. जब तक वो दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बने थे तब तक उनके मुंह से बीजेपी और कांग्रेस के लिए कटु शब्द अक्सर ही निकला करते थे. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सरकार पर जैसे ही उंगलियां उठनी शुरू हुईं, केजरीवाल ने चुप्पी साध ली. ऐसे में उन्हें मनमोहन सिंह का चेला कहा जाना तो लाजमी है.

Delhi CM arvind Kejriwal is silent on so many serious issues

Advertisement
Advertisement