दिल्ली चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है. करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार की वापसी का दावा किया गया है. इंडिया टुडे-ऐक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही होते हैं तो अरविंद केजरीवाल इतिहास रच देगें. सिर्फ सात साल के सियासी करियर में वो तीसरी बार दिल्ली मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अन्ना आंदोलन से दुनिया की नजरों में आने वाले केजरीवाल ने शिखर तक की यात्रा में कई मील के पत्थर स्थापित किए. पेश है आम आदमी से आम आदमी पार्टी तक का सफर तय करने वाले अरविंद केजरीवाल की कहानी.