दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के प्यार की कहानी आपका दिल मोह लेगी. केजरीवाल और सुनीता की लव स्टोरी आईआरएस ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई. भारतीय राजस्व सेवा की परीक्षा पास करने के बाद अरविंद और सुनीता नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहली बार मिले थे. वक्त के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और वो रोजाना घंटों साथ बीताने लगे. एक दूसरे के बीच गहरी दोस्ती होने के बावजूद केजरीवाल कभी सुनीता को अपने दिल का हाल नहीं बता सके. अरविंद केजरीवाल को सुनीता के सामने अपने प्यार का इजहार करने में कई महीने लग गए. अरविंद केजरीवाल ने बताया, एक दिन अकादमी में मैंने उनके दरवाजे पर दस्तक दी और उनके सामने प्रेम प्रस्ताव रख दिया. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने सुनीता को प्रपोज किया उन्होंने झट से उन्हें इस रिश्ते के लिए हां कर दी.