scorecardresearch
 
Advertisement

हम बीजेपी से डरने वाले नहीं है: मनीष सिसोदिया

हम बीजेपी से डरने वाले नहीं है: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि  मुख्यमंत्री बिलकुल ठीक हैं. उनके साथ धक्का-मुक्की की गई है. उनका चश्मा टूट गया है. सिसोदिया ने सवाल किया कि आखिर मुख्यमंत्री के ऑफिस के बाहर ऐसा कैसे हुआ? ऐसी तीन घटनाएं हुई हैं. लेकिन किसी में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ये इस तरह जो लगातार हमले करवाए जा रहे हैं, इससे भाजपा सोच रही है कि हम डर जाएंगे तो ऐसा नहीं है.

The BJP, in collusion with Delhi Police, is hatching a conspiracy to attack the chief minister, Deputy Chief Minister Manish Sisodia alleged on Tuesday after a man flung chilli powder at Arvind Kejriwal outside his office in the Delhi Secretariat. Sisodia said the party and its members are not going to be cowed down by petty tactics of BJP. Recently, BJP Delhi chief Manoj Tiwari reached near stage during the inauguration of signature bridge and created ruckus, while police did noting, Sisodia said.

Advertisement
Advertisement