scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल बोले, पूर्ण राज्य का दर्जा मिले तो 2 लाख नौकरियां दे सकता हूं

केजरीवाल बोले, पूर्ण राज्य का दर्जा मिले तो 2 लाख नौकरियां दे सकता हूं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपने अनशन की शुरुआत कर रहे हैं. इस अनशन से पहले केजरीवाल ने 'आजतक' से खास बात की, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल से जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया वो काम 5 साल में मोदी-शाह की जोड़ी ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाए तो 2 लाख नौकरियां मिल सकती हैं. हम कई काम कर रहे हैं. स्कूल, अस्पताल बनवा रहे हैं, सर्विस की ऑनलाइन डिलिवरी कर रहे हैं. मेरा पास पावर नहीं है वैकेंसी निकालने की, केंद्र सरकार के पास पावर है. आज अगर पूर्ण राज्य बन जाए तो 2 लाख लड़कों को सरकारी नौकरी दे दूंगा.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is launching his agitation to get the full state from one march. Earlier, Kejriwal targeted the Modi government and BJP. Arvind Kejriwal said that the work that Pakistan has not been able to do for 70 years has been done by the Modi-Shah duo in 5 years. He said that if Delhi gets full statehood today, then 2 lakh jobs can be made. We are doing many things. We are constructing Schools, hospitals and giving online delivery of service. We do not have the power to remove vacancies, the central government has power. Today, if delhi gets full statehood, then 2 lakh boys will be given government jobs.

Advertisement
Advertisement