scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: केजरीवाल बोले- जमकर करा रहे कोरोना का टेस्ट, इसलिए बढ़ रहे केस

VIDEO: केजरीवाल बोले- जमकर करा रहे कोरोना का टेस्ट, इसलिए बढ़ रहे केस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अधिक केस इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि हम ज्यादा टेस्टिंग करवा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दस साल की आबादी पर कुल 2300 टेस्ट करवा रहे हैं, जबकि देश का जो औसत है वह सिर्फ दस लाख पर 500 टेस्टिंग का है.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said plasma therapy is garnering goods results and the first patient cured using plasma therapy was discharged on Thursday. The 1,100 cured ppl are being contacted for plasma donation and most are willing to donate their plasma to help in the cure of positive patients, he said.

Advertisement
Advertisement