scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस पर अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, कई बड़े अधिकारी शामिल

कोरोना वायरस पर अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, कई बड़े अधिकारी शामिल

दिल्ली में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से बचने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही आगे इससे निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठाने वाली है इस पर भी मंथन किया जाएगा.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday called an urgent meeting with Health Minister Satyendar Jain and other top officials at 3 pm on the government preparations to deal with coronavirus, an official said. The move comes a day after a case of the novel coronavirus was reported in the national capital. Chief Secretary Vijay Kumar Dev and top officials of the Health Department will be present at the meeting and will brief the chief minister about the Delhi government's preparations, the official said.

Advertisement
Advertisement