दिल्ली में सर्दी का सितम पहाड़ों को भी मात दे रहा है. खासकर दिल्ली की रातें तो यकीनन शिमला से भी ज्यादा सर्द हो रही हैं. बुधवार रात को 6 डिग्री तक जाने के बाद भी दिल्ली में पारे का गोता थमा नहीं. दिल्ली के ही सफदरजंग इलाके में तो तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया जबकि शिमला का तापमान दिल्ली से 1 से 2 डिग्री तक ऊपर रहा. दिल्ली में जहां 19 दिसंबर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पहुंचा वहीं शिमला में पारा 7 डिग्री पर था. दिल्ली में आज भी पारा 5 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है, जबकि शिमला का तापमान 7 डिग्री पर ही ठहरा रहेगा. 21 दिसंबर को दिल्ली की सर्दी 4 डिग्री पर सिहराएगी, तो शिमला का तापमान एक डिग्री घटकर 6 डिग्री पर पहुंचेगा.
The National Capital witnessed winter mornings colder than Shimla on Tuesdays and Wednesdays, the temperature remained almost similar. In the next two days, the temperature is likely to drop to four degree Celsius, according to India Meteorological Department forecast. And on Thursday the temperature in Delhi dropped to 5 degrees Celsius, the lowest recorded this year.