देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को हटाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. आज तक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक बीजेपी के एक बड़े नेता के कहने पर संजीव चतुर्वेदी को हटाया गया. आज तक के पास वो चिट्ठी है, जिसमें हर्षवर्धन ने वो मामले बंद करने की बात कही है जो संजीव चुतुर्वेदी ने खोले थे.
Delhi controversy over dismissal of aiims cvo