देश की राजधानी दिल्ली में हुए सीरो सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले आए हैं. सर्वे के मुताबिक दिल्ली का हर चौथा आदमी कोरोना से पीड़ित है. इसपर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ऐसा नहीं है कि सभी लोग कोरोना से अभी भी पीड़ित हैं, बल्कि कई लोग इसकी चपेट में आकर ठीक भी हो चुके हैं.
The sero-survey, conducted by the Centre in Delhi, has indicated that around one-fourth of the national capital has been exposed to the novel coronavirus so far. And according to experts, it is a good thing.